हिंसा के बाद से बनभूलपुरा में पसरा सन्नाटा, लोग कर रहे पलायन, घरों में लटके ताले

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र स्थित मलिक के बगीचे में धार्मिक स्थल से अतिक्रमण हटाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी। हिंसा के कारण पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए। इस घटना के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया। जिसके बाद बनभूलपुरा में सन्नाटा पसरा हुआ दिख रहा है।

हिंसा के बाद से ही क्षेत्र में तनाव का माहौल है और कर्फ्यू लगाया गया है। पूरे शहर से कर्फ्यू हटा दिया गया है लेकिन बनभूलपुरा में अब भी कर्फ्यू जारी है। इस हिंसा के बाद बनभूलपुरा में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग अपने घरों को छोड़कर जा रहे हैं। हिंसा तीन दिन बाद शहर में शांति तो देखने को मिली लेकिन बनभूलपुरा में लोगों के घरों पर ताले लटके हुए दिखे।

लोग धीरे-धीरे कर रहे हैं पलायन
हल्द्वानी में बनभूलपुरा में मलिक के बगीचे के आसपास लोग धीरे-धीरे पलायन करके जा रहे हैं। लोगों के घरों में ताले लगे हुए हैं। अपने घरों से लोग सामान लेकर जा रहे हैं। अब ये कितने दिनों तक अपने घरों से बाहर रहेंगे ये देखने वाली बात है। फिलहाल इलाके में हालात सामान्य हैं और पुलिस टीम दंगाइयों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है

Ad Ad

सम्बंधित खबरें