उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर भूस्खलन की आशंका, पढ़ लें मौसम का अपडेट

अगर आप उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार मौसम का अपडेट जरूर पढ़ लें। मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने सोमवार को कई जिलों के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार सोमवार को राजधानी देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, चम्पावत, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही दून में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

उत्तराखंड में तीन दिन भारी से भारी बारिश का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 27, 28 और 30 जून को प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। इस दौरान पहाड़ों पर कहीं हल्का तो कहीं भारी भूस्खलन होने की आशंका है। ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों ने पहाड़ों पर सफर करने वाले लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है

Ad Ad

सम्बंधित खबरें