कांग्रेस ने किया जिला आपूर्ति कार्यालय का घेराव, कहा गरीबों को उपलब्ध कराया जाए सस्ता राशन

राजधानी देहरादून में कांग्रेस ने मंगलवार को जिला आपूर्ति कार्यालय का घेराव किया। विपक्ष ने महंगे राशन को लेकर जिला आपूर्ति अधिकारी के माध्यम से खाद्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा है।

कांग्रेस ने किया जिला आपूर्ति कार्यालय का घेराव
हल्लाबोल कर रहे कांग्रेसियों ने बताया कि उन्होंने गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वालों के लिए सस्ता अनाज के साथ ही सस्ता राशन भी उपलब्ध कराने की मांग की। कांग्रेसियों ने कांग्रेस शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने एपीएल कार्डधारकों को भरपूर राशन दिया।

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जसविद्र सिंह गोगी ने कहा कि बीजेपी सरकार के आने के बाद से गरीबों को दिए जाने वाले राशन में कटौती कर दी गई गई। जिससे गरीब लोगों को इस महंगाई के दौर में अपना जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। गोगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 15 दिन में ज्ञापन का संज्ञान नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Ad

सम्बंधित खबरें