नर्सिंग अधिकारी से नियुक्ति के लिए मांगी रिश्वत, विजिलेंस ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार

रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। आज विजिलेंस की टीम ने CHC नैनीडांडा के प्रभारी और मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशुतोष त्रिपाठी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

नर्सिंग अधिकारी से नियुक्ति के लिए मांगी रिश्वत

जानकारी के अनुसार, डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने अदालीखाल पीएचसी में तैनात एक नर्सिंग अधिकारी से उसकी नियुक्ति उसी केंद्र पर बनाए रखने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने के बाद सतर्कता अधिष्ठान ने योजना बनाकर ट्रैप टीम का गठन किया।

चल-अचल संपत्ति की जांच जारी

ट्रैप टीम ने सोमवार को ऑपरेशन चलाया और डॉक्टर आशुतोष को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी की टीम ने आरोपी के आवास पर छापेमारी की। वहां से चल-अचल संपत्ति और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

सम्बंधित खबरें