अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर जाने वाले यात्री ध्यान दें वरना आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। सोमवार से सोमेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई है। आगामी दस दिसंबर तक सड़क बंद रहेगी।
दस दिसंबर तक बंद रहेगा सोमेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग
सोमेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग पर डामरीकरण कार्य किया जा रहा है। इसी के चलते सोमवार से सड़क पर आवाजाही बंद कर दी गई है। सड़क दस दिसंबर तक बंद रहेगी। डामरीकरण का काम पूरा होने के बाद ही सड़क पर आवाजाही को फिर से सुचारू किया जाएगा।
वाहनों को भेजा जा रहा है सोमेश्वर-कौसानी राजमार्ग से
सोमेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग पर आवाजाही बंद होने के कारण सभी वाहनों ने सोमेश्वर-कौसानी राजमार्ग से भेजा जा रहा है। दस दिसबंर तक वाहनों को इस रास्ते भेजा जाएगा। 10 दिसंबर तक इस सड़क पर सुबह 10 से शाम तीन बजे तक सभी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
लंबे समय से सोमेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग है बदहाल
सोमेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग लंबे समय से बदहाल है। जिस से लगातार दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ था। ग्रामीण इसे ठीक कराने के लिए लगातार मांग कर रहे थे। सड़क पर अब डामरीकरण शुरू होने से प्रशासन ने इस सड़क पर आवाजाही रोकने का फैसला लिया है।