Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले में एक लड़की को बाली उम्र में प्यार करना महंगा पड़ा गया. लड़की ने जब पहले प्रेमी को छोड़कर दूसरे युवक की तरफ रुख किया तो वह भड़क उठा और उसने उसे मौत के घाट उतार दिया. दिल को दहला देने वाली यह प्रेम कहानी गुढ़ागौड़जी थाना इलाके में सामने आई है.
झुंझुनूं. झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके में 19 साल की लड़की टीना की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप युवक बंटी मेघवाल पर लगा है. बंटी टीना से प्यार करता था. लेकिन टीना बंटी को छोड़कर किसी दूसरे युवक से बातचीत करने लग गई थी. इससे गुस्साए बंटी ने उसका चुन्नी से गला घोंटकर मार डाला. टीना का शव उसके घर से महज 150 मीटर दूर पड़ोसी के खेत में पड़ा मिला था. उसके गले में चुन्नी बंधी हुई थी और मुंह में घास ठूंसा हुआ था. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने आरोपी बंटी मेघवाल को डिटेन कर लिया है.

पुलिस के अनुसार कनिका की ढाणी निवासी ओमप्रकाश मेघवाल की छोटी बेटी टीना अविवाहित थी. रविवार रात को घर पर टीना समेत उसका भाई, मां और बड़ी बहन थे. ये सभी लोग रात को खाना खाकर सोए थे. सोमवार को सुबह जब वे लोग उठे तो टीना बिस्तर पर नहीं मिली. उन्होंने आस पास तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसी बीच उनके पड़ोसी खेत के मालिक कमलेश ओला ने बताया कि उसके खेत में एक लड़की की लाश पड़ी है.
बेटी का शव देखते ही परिजनों को होश उड़ गए
इस पर परिजन खेत की तरफ भागे. वहां टीना का शव पड़ा हुआ था. टीना का शव देखते ही परिजनों को होश उड़ गए. इसकी सूचना पर गुढ़ा थानाधिकारी राममनोहर, एएसपी हेमंत और डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया था कि उसकी हत्या की गई है. क्योंकि टीना के गले में चुन्नी बंधी हुई थी और मुंह में घास ठूंसा हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे गुढ़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों ने टीना के हत्यारे के गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया.
टीना बंटी को छोड़कर दूसरे युवक के संपर्क में आ गई थी
पुलिस सूत्रों के अनुसार टीना की नजदीकी गांव खरबासों की ढाणी के बंटी मेघवाल से दोस्ती थी. दोनों करीब तीन-चार साल से संपर्क में थे. इस बारे में टीना की बड़ी बहन को पता चला तो उन्होंने दोनों की शादी की बात भी चलाई. लेकिन वह बात सिरे नहीं चढ़ पाई. इस बीच करीब छह माह पहले बंटी पढ़ाई के सिलसिले में जयपुर चला गया. पीछे से टीना का एक अन्य युवक से संपर्क हो गया. वह उससे बातचीत करने लगी और बंटी को इग्नोर करने लगी.
बंटी ने आधी रात को टीना को घर के बाहर बुलाया
हाल ही में बंटी जब गांव आया तो उसे पता चला कि टीना किसी दूसरे युवक के संपर्क में है. इसलिए उसे इग्नोर कर रही है तो वह खफा हो गया. उसने रविवार की रात करीब 12 बजे फोन करके टीना को मिलने के लिए घर के बाहर बुलाया. वह उसे घर से करीब 150 मीटर दूर पड़ोसी के खेत में ले गया. वहां उसने उससे समझाइश की कोशिश की और दूसरे युवक से बातचीत करने से मना किया. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. तब गुस्से में बंटी ने उसकी चुनरी से ही उसका गला घोंट दिया. इतना ही नहीं चुन्नी को उसके गले पर कसकर बांध दिया और वहां से भाग गया. इससे टीना ने तड़प तड़प कर जान दे दी. सोमवार को सुबह उसका शव मिला.
परिजन गुढ़ागौड़जी के अस्पताल में धरने पर बैठे
परिजनों ने हत्या के आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया. इस पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा अस्पताल पहुंचे. गुढ़ा ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी. उसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी. घटना की हर एंगल से जांच की गई. टीना के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली गई. रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल गए. उसके बाद सोमवार देर शाम को अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
जांच पड़ताल की तो बंटी का नाम सामने आया
पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल की तो बंटी का नाम सामने आया. पुलिस ने बंटी के रिकॉर्ड को खंगाला तो उसे दोनों के प्रेम प्रसंग का पता चला. उसके बाद पुलिस बंटी के पीछे लग गई और मंगलवार को सुबह उसे दबोच लिया. टीना नौ भाई बहनों में सबसे छोटी थी. ओमप्रकाश के चार लड़के तथा पांच लड़कियां हैं. टीना के एक भाई तथा तीन बहनों की शादी हो चुकी है. टीना ने 12वीं पास कर चार साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी. उसके बाद से घर ही रह रही थी. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.