हल्द्वानी के 2 हॉस्पिटलों समेत उत्तराखंड के 10 हॉस्पिटल को ईएसआई ने किया निलंबित*

फिलहाल भर्ती मरीजों के इलाज से इनकार नही कर सकते है अस्पताल

देहरादून थे misaile news
एक बहुत बड़ी खबर देहरादून से आ रही है प्रदेश भर के 10 अस्पतालों को ईएसआई के उपचार करने से अब रोक दिया गया है और इन प्राइवेट संस्थानों को एक महीने के अंदर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है ।

कर्मचारी राज्य बीमा योजना की निदेशक दीप्ति सिंह की ओर से जारी आदेश में इन अस्पतालों को फिलहाल इसी के उपचार से निलंबित किया है अगले आदेश तक यह इसी के तहत उपचार नहीं करेंगे जबकि पुराने मरीज जो भर्ती है अथवा जिनका उपचार चल रहा है उनका उपचार उन्हें करना पड़ेगा बताया जा रहा है कि उनके द्वारा उपचार के बिलों में घोटाला किया जा रहा था यह घोटाला सामने आने से अस्पतालों में हड़कंप मचा हुआ है

मरीजों के इलाज के नाम पर और घोटाला सामने आया है। काशीपुर के केवीआर, कृष्णा अस्पताल और कृष्णा मेडिकल सेंटर समेत उत्तराखंड के 10 हॉस्पिटल को ईएसआई ने गड़बड़झाला करने पर अधिकृत सूची से हटा दिया। ये चिकित्सा संस्थान मरीजों के उपचार में चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों /बिलों में गड़बड़ी कर रहे थे।

कर्मचारी राज्य बीमा योजना की निदेशक दीप्ति सिंह ने 4 मई को आदेश जारी कर फर्जीवाड़ा कर रहे इन दस अस्पतालों को निलम्बित कर दिया।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें