नैनीताल: ग्रामीण महिलाओं को फैंसी मोमबत्ती बनाने का 12 दिवसीय प्रशिक्षण

Ad Ad

नैनीताल जिले में स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फैंसी डिजाइनदार मोमबत्ती बनाने का 12 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

महिलाओं की आजीविका मजबूत करने के उद्देश्य से NRLM स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 19 अगस्त से 30 अगस्त तक यह प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण गांजा ज्योलीकोट क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं को RSETI के माध्यम से करवाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए गुणवत्तायुक्त, सुन्दर डिजाइनदार केंडिल तैयार की जाये।

जिसे हिलांश आउटलेट (Hilansh Outlet) के माध्यम से विक्रय कर महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर तथा आजीविका सृजन में सहयोग किया जाए। बताया कि कुल 31 ग्रामीण समूह की महिलाओं द्वारा यह प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है। यहां सोया वैक्स, जेल वैक्स व पैराफीन वैक्स के कैडिल तैयार किए जा रहे हैं।

सम्बंधित खबरें