
गर्मियों का मौसम लगभग आ ही गया है। ऐसे में हर किसी को एक अच्छे एसी की तलाश होती है। लेकिन सही एसी खरीदना आसाना नहीं होता है। मार्केट में कई तरह के एसी मौजूद है। जिसमें Split AC, Window AC, Inverter AC शामिल है। लेकिन इन सब में से अपने जरूरत के हिसाब से एक एसी चुनना काफी मुश्किल भरा काम है।
ऐसे में अगर आप भी इस गर्मी एसी खरीदने का सोच रहे है तो ये आर्टिकल आपके लिए है। एसी खरीदने से पहले (AC Buying Guide) इन बातों का जरूर ध्यान रखें। इससे ना सिर्फ आपका एसी अच्छे से कूलिंग करेगा बल्कि बिजली की बचत भी हो जाएगी।
स्प्लिट AC या विंडो AC – कौन सा बेस्ट?

अगर एसी लेने जाओं तो सबसे बड़ा सवाल रहता है कि कौन सा एसी लें-स्प्लिट AC या विंडो AC? इनमें से कौन सा बेहतर है? अगर आपको कम आवाज वाला और ज्यादा कूलिंग करने वाला एसी चाहिए तो Split AC आपके लिए बेस्ट रहेगा। ये दो यूनिट में आता है। पहला Indoor Unit और दूसरा Outdoor Unit। तो वहीं Window AC को खिड़की में लगाया जाता है। अगर आपका कमरा छोटा है तो आपके लिए Window AC अच्छा रहेगा। बड़े कमरे के लिए Split AC अच्छा ऑप्शन है।
Window AC विंडो AC
- सिंगल यूनिट है, खिड़की में इंस्टॉल किया जाता है।
- छोटे कमरों के लिए अच्छा ऑप्शन
- कीमत कम होती है।
- बिजली की खपत थोड़ी ज्यादा
- शोर भी करता है।
Split AC स्प्लिट AC
- दो यूनिट्स होते हैं – आउटडोर और इंडोर।
- बड़े कमरों के लिए अच्छा ऑप्शन।
- शोर कम करता है।
- अच्छी कूलिंग देता है।
- कीमत अधिक होती है
कितने टन का AC लेना सही
कमरे के हिसाब से एसी की टन कैपेसिटी(AC Capacity) चुननी होती है। अगर आपका कमरा 100-150 स्क्वायर फीट का है तो एक टन के एसी से आपका काम चल जाएगा। तो वहीं 150-250 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए 1.5 टन का एसी अच्छा रहेगा। इससे बड़ा है तो 2 टन का एसी लेना सही रहेगा।
इन्वर्टर एसी या नॉन-इन्वर्टर एसी?
स्प्लिट AC या विंडो AC में से कौन सा बेहतर है की कंफ्यूजन खत्म होते ही एक और सवाल शुरू हो जाता है और वो है-इन्वर्टर एसी या नॉन-इन्वर्टर एसी? अगर आप बिजली बचाना चाहते है तो Inverter AC आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। कमरे के हिसाब से ये एसी खुद ही टेम्प्रेचर को एडजस्ट कर लेता है। इससे बिजली की खपत कम होती है। तो वहीं Non-Inverter AC को बार-बार ऑन-ऑफ करने पर बिजली की खपत ज्यादा होती है।
Inverter AC :
- कंप्रेसर की गति कमरे के तापमान के अनुसार बदलती है।
- बिजली की खपत कम
- ज्यादा टिकाऊ
- शोर कम करता है।
- खरीदते समय थोड़े महंगे होते हैं। लेकिन लंबी अवधि में सस्ते पड़ते हैं।
Non-Inverter AC
- कंप्रेसर के बार-बार ऑन-ऑफ होने से बिजली की खपत ज्यादा होती है।
- कीमत इन्वर्टर AC से थोड़ी कम होती है लेकिन बिजली का खर्च ज्यादा आता है।
- ज्यादा शोर करता है
Energy Efficiency भी जरूरी
हर एसी में BEE Star Rating दी जाती है। यह रेटिंग कुछ इस प्रकार होती है-
- 5 Star AC – सबसे कम बिजली खपत करता है।
- 3 Star AC – थोड़ा ज्यादा बिजली खर्च करता है।
- 1 Star AC – सबसे ज्यादा बिजली खपत करता है।
अगर आपका एसी रोजाना 6-8 घंटे चलेगा तो 5 Star AC लेना ही सही रहेगा। तो वहीं आप 3 स्टार एसी भी ले सकते है। ये भी एक अच्छा ऑप्शन है।
बजट के हिसाब से करें सही सिल्केशन
AC Price in India फीचर्स और ब्रांड के हिसाब से अलग-अलग होते है। जैसे
- Window AC Price- ₹20,000 से ₹35,000 तक होती है।
- Split AC Price- ₹25,000 से ₹60,000 तक होती है।
- Inverter AC Price- ₹35,000 से लेकर ₹70,000 तक होती है।
एसी के कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स (Extra Features)
AC खरीदते वक्त आप इन कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स पर भी ध्यान दे सकते है:-
- एयर फिल्टर: HEPA और PM 2.5 फिल्टर हवा को साफ रखते हैं।
- स्मार्ट कनेक्टिविटी: कुछ AC वाई-फाई से जुड़कर स्मार्टफोन से कंट्रोल किए जा सकते हैं। तो वहीं अब कई एसी में एलेक्सा वॉइस कनेक्टिविटी भी मिलती है।
- ऑटो-क्लीन टेक्नोलॉजी: कुछ AC खुद को साफ करने वाले फीचर्स के साथ भी आते है।
- स्लीप मोड: कुछ एसी में रात में धीरे-धीरे तापमान एडजस्ट करने वाला फीचर भी होता है। जिससे आपको ज्यादा ठंड न लगे।
- टर्बो कूलिंग: तुरंत तेज ठंडक देने के लिए।
ब्रांड की सर्विसिंग सुविधा (AC servicing)
एसी की सर्विसिंग उसके ब्रांड पर डिपेंड करती है। AC खरीदने से पहले ये जरूर ध्यान दें (AC Buying guide) कि जिस ब्रांड का एसी आप खरीद रहे हैं उसकी सर्विस आपके शहर या इलाके में कितनी आसानी से मिल जाती है।एसी के कुछ ब्रांड्स है जैसे Daikin, LG, Hitachi, और Blue Star, जिनका सर्विस नेटवर्क काफी अच्छा माना जाता है। तो वहीं लोकल या कम पॉपुलर ब्रांड्स लेट सर्विसिंग दे सकते है। इस बात का भी ध्यान रखें कि कंपनी की कस्टमर सपोर्ट सेवा कैसी है। कितनी जल्दी शिकायत करने पर उसका समाधान मिलता है