
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के बाद एक बार फिर दर्शकों के लिए एक नई टाइम-लूप वाली कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके ओपोजिट वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) रोमांस करती नजर आएंगी।
हाल ही में फिल्म Bhool Chuk Maaf का टीजर रिलीज किया गया था। लोगों द्वारा इसको पसंद भी किया गया। टीजर देखकर समझ आ रहा है कि मेकर्स ने इस बार कुछ नया करने का सोचा है। इसी बीच अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। चलिए जानते है कि सिनेमाघरों में राजकुमार की ये फिल्म कब रिलीज( Bhool Chuk Maaf Release Date) होने वाली है।

इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म (Bhool Chuk Maaf Release Date)
मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में फिल्म का मोशन पोस्टर के साथ रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “अपनी हल्दी में अटक गए रंजन और तितली! क्या उनकी शादी का दिन आएगा कभी? पता चलेगा 9 मई को। भूल चूक माफ सभी सिनेमाघरों में!”
बता दें कि पहले फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज की जानी थी। लेकिन सनी देओल की जाट (Jaat Release) की रिलीज के चलते मेकर्स ने भूल चूक माफ की डेट को आगे कर दिया।
क्या है भूल चूक माफ की कहानी? Bhool Chuk Maaf Story
Bhool Chuk Maaf फिल्म एक कपल की कहानी को दर्शाती है। जिनकी शादी हो रही होती है। शादी की रस्मों के लिए राजकुमार काफी एक्साईटेड होते है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब राजकुमार की हल्दी वाला दिन खत्म ही नहीं होता है। वो हल्दी की रस्म वाले दिन से आगे ही नहीं बढ़ पाते। बता दें कि फिल्म को करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है।