IIT रुड़की का कमाल: अब 5 दिन पहले मिलेगा हीट स्ट्रेस अलर्ट, जानिए कैसे करेगा काम

what is -heatwave-and ways to prevent it

देशभर में बढ़ती गर्मी और लू की मार के बीच IIT रुड़की ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. संस्थान ने एक ऐसा हीट स्ट्रेस वॉर्निंग सिस्टम विकसित किया है, जो किसी व्यक्ति को पांच दिन पहले ही गर्मी से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में चेतावनी दे सकेगा. बता दें यह प्रणाली खासतौर पर शहरी जलवायु और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है.

5 दिन पहले मिलेगा हीट स्ट्रेस अलर्ट (Heat Stress Alert)

IIT रुड़की द्वारा विकसित यह प्रणाली हीट स्ट्रेस रिस्क इंडेक्स फोरकास्ट (HSRIF) पर आधारित है, जो यूनिवर्सल थर्मल क्लाइमेट इंडेक्स (UTCI) की मदद से काम करती है. यह प्रणाली मौसम संबंधी आंकड़ों को व्यक्ति की आयु, स्वास्थ्य स्थिति और दैनिक गतिविधियों के साथ जोड़कर उसकी हीट स्ट्रेस संवेदनशीलता का विश्लेषण करती है.

व्यक्ति पर तापमान के असर की जानकारी देगा हीट स्ट्रेस अलर्ट

विशेषज्ञों के अनुसार यह टेक्नोलॉजी न केवल सामान्य तापमान की चेतावनी देती है, बल्कि यह भी बताती है कि किसी विशेष व्यक्ति पर उस तापमान का कितना असर हो सकता है. यानी एक बुजुर्ग, मधुमेह या हृदय रोग से ग्रसित व्यक्ति को यह पहले ही अलर्ट कर देगी कि आने वाले दिनों में गर्मी उनके स्वास्थ्य के लिए कितनी खतरनाक हो सकती है.

कैसे करेगा काम नया वॉर्निंग सिस्टम ?

  • यह सिस्टम 5 दिन पहले तक का तापमान और हीट स्ट्रेस का पूर्वानुमान देगा.
  • व्यक्ति की उम्र, रोग, कार्यशैली जैसे डाटा का विश्लेषण करेगा.
  • जरूरत पड़ने पर मोबाइल या अन्य प्लेटफॉर्म पर चेतावनी जारी की जा सकेगी.
  • यह सिस्टम नगर निकायों के लिए भी उपयोगी होगा जो हीट वेव से निपटने की योजना बनाते हैं

सम्बंधित खबरें