
रामनगर – तराई पश्चिमी वन प्रभाग की रामनगर रेंज अंतर्गत उत्तरी कोसी बीट में लकड़ी तस्करों और वन विभाग के बीच खौफनाक मुठभेड़ हुई। खैर के पेड़ों की अवैध कटाई कर रहे तस्करों ने वन विभाग की टीम को देखते ही करीब 30 राउंड हवाई फायरिंग कर दी। जवाब में वनकर्मियों ने भी 15 राउंड फायरिंग की, लेकिन गोलियां खत्म होने पर मदद के लिए पुलिस व अन्य वनकर्मियों को सूचना दी गई।
एसडीओ मनीष जोशी के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम को सूचना मिली थी कि खैर के पेड़ काटे जा रहे हैं। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि 15 से अधिक तस्कर आठ मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पेड़ काटने में लगे हैं। टीम के पहुंचते ही तस्करों ने डराने की नीयत से गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलाबारी के बाद जब विभागीय हथियारों की गोलियां खत्म हो गईं, तो फौरन वन चौकी और पीरूमदारा पुलिस को बुलाया गया। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से जब अतिरिक्त टीम मौके पर पहुंची, तब तक तस्कर अपनी बाइकों से फरार हो चुके थे।
एसडीओ मनीष जोशी के अनुसार, तस्करों की पहचान के प्रयास जारी हैं और मंगलवार को पूरे इलाके में खैर के पेड़ों की कॉम्बिंग की जाएगी। वन विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। इस घटना ने वन विभाग की सुरक्षा तैयारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। विभागीय हथियारों की गोलियां खत्म होना और भारी तस्करों के सामने टीम का बैकफुट पर जाना, भविष्य में बड़ी घटनाओं की आशंका को जन्म दे रहा है।