



Gujarat Bridge Collapsed: हाल ही में हुए प्लेन क्रैश के बाद गुजरात में बीते दिन एक बड़ा हादसा देखने को मिला। वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल बीते दिन यानी बुधवार 9 जुलाई को अचानक से बीच से टूट गया।
पुल टूटने के दौरान वहां से कई लोग और वाहन गुजर रहे थे। इस भयानक हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं अभी भी तीन लोग लापता है। राहत और बचाव कार्य जारी है। साथ ही लापता लोगों की भी तलाश की जा रही है।
गुजरात पुल हादसे में अब तक 15 की मौत Gujarat Bridge Collapsed Update
आज 10 जुलाई को वडोदरा कलेक्टर अनिल धमेलिया ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि तीन और शव आज बरामद किए गए हैं। ऐसे में मृतकों की संख्य बढ़कर 15 हो गई है। NDRF और SDRF की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। घटनास्थल से लेकर करीब 4 किलोमीटर नीचे तक तलाश की जा रही हैं।बता दें कि हादसे के दौरान पुल के साथ दो वाहन भी नीचे गिर गए थे। जो कि अब कीचड़ में फंसे हुए हैं।
लटक रहे टैंक पर क्या बोले कलेक्टर?
कलेक्टर ने बताया कि एक खाली टैंकर अभी भी पुल से लटका हुआ है। चूकि नीचे बचाव कार्य चल रहा है इसलिए उसे अभी फिलहाल हिलाया नहीं जा रहा है। ये जोखिमभरा हो सकता है। टैंकर को स्थिर करने का काम चल रहा है ताकि बचाव कार्य में कोई बाधा ना आ पाए। लगातार बारिश भी हो रही है जिसके कारण नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है। ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।