
हल्द्वानी में सांस्कृतिक झांकी के साथ ही 16वें जोहार महोत्सव की शुरुआत हो गई है। जो आगामी तीन दिनों तक चलेगा। बता दें यह महोत्सव जोहार क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने और बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है।
video- https://youtu.be/lKbNNUOMoHU?si=zuNZftps3v_uWNYf
हल्द्वानी में 16वें जोहार महोत्सव की शुरुआत
Haldwani के एमबी इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित इस तीन दिवसीय मेले में भारत-चीन सीमा के सीमांत क्षेत्र की मिलम घाटी में रहने वाले जोहार समुदाय के लोग खान-पान, लोक कला, वेशभूषा और लोक संस्कृति का मनमोहक उत्सव मनाते हैं। क्षेत्र की महिलाएं भी पारंपरिक वेशभूषा में कार्यक्रम भी प्रस्तुत करती हैं।
अपनी संस्कृति को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना है कार्यक्रम का उद्देश्य
सीमांत क्षेत्र के लोग अपनी लोक संस्कृति को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए हर साल अपने पारंपरिक जोहार उत्सव में इस मेले का आयोजन करते हैं। इसमें सीमांत क्षेत्र के 2000 से अधिक परिवार और देश के अन्य राज्यों में रहने वाले जोहार समुदाय के लोग यहां आकर इस मेले में अपनी संस्कृति का प्रचार-प्रसार करते हैं।

