तेंदुए का आतंक, कई पशुओं को बना चुका है शिकार, ग्रामीण में दहशत का माहौल

उधम सिंह नगर के दिनेशपुर में तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है। अभी तक तेंदुआ क्षेत्र के कई पालतू जानवरों का अपना शिकार बना चुका है। तेंदुए की दहशत से ग्रामीण अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। लोगों ने वन विभाग से तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

सुंदरपुर गांव में तेंदुए का आतंक
दिनेशपुर के ग्राम सुंदरपुर में एक तेंदुए ने इलाके में दहशत मचा रखी है। ग्रामीणों के मुताबिक अभी तक तेंदुआ गांव के कई पालतू जानवरों को अपना शिकार बना चुका है। जिस वजह से लोगों की नींद उड़ चुकी है। बता दें तेंदुआ अभी तक कई घरों में जाकर कुत्ता, बिल्ली, बत्तख और मुर्गी को अपना शिकार बना चुका है।

ग्रामीणों ने लगाई वन विभाग से गुहार
ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर तेंदुआ गांव के किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाता है तो इसकी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद वन विभाग की टीम मौके पर तो पहुंची लेकिन तेंदुए का काबू में करने में नाकाम साबित हुई है।

Ad

सम्बंधित खबरें