राज्य की डबल इंजन सरकार द्वारा सौंदर्यीकरण, अतिक्रमण के नाम पर व्यापारीयो के प्रतिष्ठानों को तोड़कर उनको उजाड़ने का काम किया जा रहा हैं। हल्द्वानी वासियों की असली माँग आई.एस.बी.टी, रिंगरोड हैं जिससे हल्द्वानी की ट्रैफ़िक व्यवस्था में सुधार आ सके और जो आईएसबीटी के लिए चयनित जगह गौलापार में थी वो बहुत ही आदर्श जगह थी परंतु सरकार द्वारा उस जगह में घात लगाकर उस जगह पर आईएसबीटी नहीं बनने दिया और फ़र्ज़ी मिठाई बटवाकर हल्द्वानी वासियों को झाँसे में रखा की आईएसबीटी दूसरे स्थान में बनेगा परंतु आज आईएसबीटी, रिंगरोड ना होने के कारण हमारे व्यापारियों को यह कष्ट झेलना पड़ रहा हैं। जिस प्रकार से शासन प्रशासन हावी हैं सत्ता पक्ष के केंद्रीय मंत्रीयो, वरिष्ठ विधायकों की बात नहीं सुन रहा हैं तो यह उदासीनता साफ़ दिख रही है और सरकार का तानाशाही रवैये से यह भी प्रतीत हो रहा है की डबल इंजन की सरकार अधिकारियों द्वारा संचालित की जा रही है जिसका प्रमाण हमे आज बाज़ार में देखने को मिल रहा है।
सम्बंधित खबरें
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत पहुंचे ने स्वाला डेंजर जोन, निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश
October 13, 2024
हल्द्वानी में आज निकलेगी राम राज्याभिषेक शोभा यात्रा, पुलिस ने तैयार किया डायवर्जन प्लान
October 13, 2024
यहां शादी से वापस लौट रही कार हादसे का शिकार, बच्चे समेत तीन की मौत
October 13, 2024
Char Dham Yatra : चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथि घोषित, यहां जानें कब तक कर सकते हैं यात्रा
October 13, 2024
उत्तराखंड की कनेक्टिविटी होगी और भी बेहतर, रक्षा मंत्री ने नौ परियोजनाओं का किया लोकार्पण
October 13, 2024