
उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के दो नेताओं को रेस्टोरेंट और होटल में जबरन घुसकर मालिक को धमकी देने और अभद्र भाषा का प्रयोग करना भारी पड़ गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान आशुतोष नेगी और आशीष नेगी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में यानी जेल भेज दिया गया है।
होटल प्रबंधन ने की शिकायत
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रजवाड़ा रेस्टोरेंट नालापानी चौक रायपुर के होटल प्रबंधक आशीष शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके रेस्टोरेंट में सैफ नामक व्यक्ति रसोइये के रूप में काम करता था। सैफ ने कुल 20 दिन ही कार्य किया और फिर विदेश जाने की बात कहकर 25 फरवरी को नौकरी छोड़ दी।
शिकायत के अनुसार 26 फरवरी की शाम करीब छह-सात लोग रेस्टोरेंट में पहुंचे, जो स्वयं को उक्रांद का कार्यकर्ता बता रहे थे। उनके साथ सैफ भी था। इनमें से एक ने अपना नाम आशुतोष नेगी और दूसरे ने आशीष नेगी बताया। आरोप है कि इन लोगों ने रेस्टोरेंट के मालिक दीपक गुप्ता और अन्य स्टाफ के साथ अभद्रता की। उन्होंने जबरन शोर मचाकर अनावश्यक दबाव बनाते हुए सैफ के शेष वेतन के नाम पर 12,600 रुपये ले लिए।
धमकी और अभद्रता का आरोप
पीड़ित होटल प्रबंधक ने आरोप लगाया कि दोनों नेताओं ने रेस्टोरेंट की छवि खराब करने की धमकी दी और अनुचित तरीके से धनराशि की मांग की। जब इसका विरोध किया गया तो आरोपितों ने जूते से मारने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों नेताओं के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया।
व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
इस घटना से नाराज व्यापारियों ने देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं प्रदेश का माहौल खराब कर रही हैं और प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
आरोपित निकला हिस्ट्रीशीटर
पुलिस का कहना है कि आरोपित आशुतोष नेगी पौड़ी का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर पौड़ी जिले में करीब आठ अभियोग दर्ज हैं। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों के विरुद्ध अलग-अलग थानों में अभियोग पंजीकृत हैं। साक्ष्यों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और आरोपितों के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी (Two UKD Leaders Arrested on charges of Extortion)
व्यापारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो वे प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ देंगे। व्यापारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से व्यवसायिक माहौल प्रभावित हो रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। (Two