उत्तराखंड में यहाँ पकड़े गए थे 5 बांग्लादेशी घुसपैठिए, अब देश से बाहर करने की हो रही तैयारी

देहरादून में बीते दिनों पहले पुलिस ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. पांचों लोग अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. इस आधार पर सभी को भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार देश से निष्कासित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर करने की हो रही तैयारी

बता दें देहरादून पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बीते दिनों पहले पटेलनगर क्षेत्र से 5 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया था. इन पांचों में चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे. पूछताछ के दौरान जब इन सभी से उनके दस्तावेज मांगे गए, तो कोई वैध भारतीय पहचान नहीं मिली. जांच में यह पुष्टि हो गई कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक हैं, जो अवैध रूप से भारत में रह रहे थे.

नेटवर्क और संपर्क सूत्रों की हो रही जांच

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अब इन सभी से पूछताछ के आधार पर उनके नेटवर्क और संपर्क सूत्रों की भी जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका किसी बड़े रैकेट या अवैध गतिविधियों से कोई संबंध तो नहीं है. देहरादून पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

सम्बंधित खबरें