लैंसडौन धूरा मार्ग से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल बताये जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा शनिवार देर रत का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरे गड्ढे में जा गिरी। बताया जा रहा है पर्यटक हरियाणा के रोहतक से लैंसडौन घूमने के लिए आए हुए थे। पर्यटक धूरा स्थित एक रिजाॅर्ट में रुके हुए थे। शनिवार रात वह चेक आउट के बाद धूरा से लैंसडौन वापस लौट रहे थे।
हादसे में तीन साल की बच्ची की मौत
वापसी के दौरान पर्यटकों की कार बंशीघाट शमशान घाट के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर 10 मीटर गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। घटना की सुचना मिलती ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर सभी को चिकित्सालय में भर्ती कराया।