जान देने के लिए देर रात खरसाड़ी के पास नदी में कूदी महिला, मौके पर पहुंची SDRF, फिर…

उत्तरकाशी से दुखद खबर सामने आ रही है. देर रात मोरी के खरसाड़ी के पास एक महिला ने नदी में छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया. घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन का महिला का शव बरामद किया.


घटना देर रात 12 बजे के आसपास की है. महिला की पहचान कृष्णा जैन (42) पत्नी कश्मीर सिंह जैन निवासी खरसाड़ी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को देर रात महिला के नदी में गिरने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस ने किया शव बरामद
रेस्क्यू टीम ने देर रात के अंधेरे में ही रेस्क्यू अभियान अभियान शुरू किया. घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने मृतका का शव बरामद किया. रेस्क्यू टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने नदी में छलांग क्यों लगाई है. कारणों की जांच की जा रही है.

Ad Ad

सम्बंधित खबरें