देहरादून से दिल्ली तक हाइटेक सड़कों का जाल, विकास ने पकड़ी रफ्तार

प्रदेश में लगातार सड़क मार्गों को हाइटेक बनाने के लिए काम किया जा रहा है। राजधानी देहरादून से सभी शहरों की सड़क से कनेक्टिविटी को बेहतर किया जा रहा है। देहरादून से दिल्ली हो या देहरादून से हरिद्वार सफर आसानी से और कम समय में पूरा हो रहा है। जहां अभी दिल्ली पहुंचने में छह घंटे का समय लगता है तो वहीं इस रोड के बन जाने के बाद मात्र दो घंटे में ही दून से दिल्ली पहुंचा जाएगा।

सिर्फ ढाई घंटे में तय होगा दिल्ली तक का सफर
प्रदेश में सड़कों को लगातार बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है। इस सड़क के बन जाने के बाद देहरादून से दिल्ली के बीच की दूरी घटकर 235 किलोमीटर की जगह 213 किलोमीटर रह जाएगी। छह लेन के आकार के चलते इस दूरी को केवल ढाई घंटे में पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल दिल्ली पहुंचनने में कम से कम पांच से छह घंटे का समय लगता है।

बता दें कि मार्च 2024 तक ये सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे प्रोजक्ट की खास बात ये भी है कि इसमें सहारनपुर के गणेशपुर से देहरादून की सीमा तक 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड भी बनाई जा रही है। इसके बनने के बाद वन्य जीवों को भी काफी सहूलियत होगी। इसके ऊपर से वाहनों की आवाजाही होगी और नीचे से वन्यजीव स्वछंद विचरण कर सकेंगे।

बल्लूपुर-पांवटा सड़क परियोजना का तेजी से हो रहा काम
देहरादून से पांवटा के बीच के सफर को आसान बनाने के लिए ल्लूपुर-पांवटा सड़क परियोजना पर काम किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। बता दें कि इस परियोजना के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 1594.33 करोड़ रुपये की वित्तीय मंजूरी दी है। फरवरी 2023 से इस परियोजना के तहत पैकेज टू का काम शुरू हो चुका है।

इस प्रोजेक्ट के तहत बल्लूपुर से मेदनीपुर तक फोर लेन हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। इसके बन जाने के बाद ना सिर्फ उत्तराखंड बल्कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ से आने-जाने वालों को भी फायदा होगा। इसके साथ ही दून से पांवटा की दूरी भी सात किमी तक कम हो जाएगी। बता दें कि इस प्रोजेक्ट के तहत 22 किमी लंबाई का ग्रीन फील्ड तैयार किया जा रहा है। यहां से सफर करते हुए यात्री पौने दो घंटे की दूरी को सिर्फ 35 मिनट में ही पूरा कर लेंगे।

दून से हरिद्वार का सफर हुआ आसान
देहरादून ले हरिद्वार तक का सफर अब बेहद ही आसान हो गया है। हाईवे पर सफर आसान बनाने के लिए एनएचएआई ने 250 करोड़ का प्रस्ताव से सड़क का निर्माण किया। इस प्रोजेक्ट के तहत मोहकमपुर और हर्रावाला में हाईवे को आर-पार करने के लिए पब्लिक के लिए फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। इसके बन जाने के बाद से लोगों को आवाजाही करने में काफी आसानी हुई है। इसके साथ ही हरिद्वार हाईवे पर आबादी वाले क्षेत्र मोहकमपुर, मियांवाला, हर्रावाला, नकरौंदा, जीवनवाला, नूनावाला, छिद्दरवाला, रायवाला और प्रतीत नगर तक हाईवे के दोनों तरफ सर्विस लेन का भी निर्माण किया गया है।ऋषिकेश से देहरादून की दूरी हो जाएगी कम
जहां एक ओर देहरादून से हरिद्वार के सफर को आसान बना दिया गया है तो वहीं अब ऋषिकेश से देहरादून के बीच के सफर को बेहतर बनाए जाने को लेकर काम किया जा रहा है। इसके लिए भानियावाला-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर लेन बनाया जा रहा है। भानियावाला-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर-लेन बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 1,036.23 करोड़ का बजट मंजूर कर दिया है। इसके निर्माण के बाद देहरादून से ऋषिकेश के बीच की दूरी घटकर केवल 20 किमी रह जाएगी। इससे ये फायदा होगा कि एयरपोर्ट से देहरादून आने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें