उधम सिंह नगर पुलिस ने वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12 बोर की बंदूक, चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी पर वन अधिनियम के तहत 30 मुकदमें दर्ज हैं.
मामले का खुलासा कर उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि छह सितंबर को पीपल पड़ाव रेंज में वन तस्करों के द्वारा वनकर्मियों पर फायरिंग की गई थी. कई राउंड की फायरिंग में रेंजर समेत चार वनकर्मी घायल हुए थे. पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस की टीम ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को सकेनिया चौकी क्षेत्र से अरेस्ट कर लिया है.
आरोपी पर वन अधिनियम के तहत 30 मुक़दमे हैं दर्ज
आरोपी की पहचान गुरमीत सिंह उर्फ गेजी पुत्र टहल सिंह निवासी बाजपुर के रूप में हुई है. एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पर इससे पहले वन अधिनियम के तहत 28 मुकदमे पीपल पड़ाव रेंज और दो मुकदमे बरहैनी रेंज में दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. बता दें वन तस्करों और वन कर्मियों पर हुई फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसके बाद से पुलिस पर आरोपी की गिरफ़्तारी का दबाव था.