हलद्वानी-लामाचौड के एक इंस्टिट्यूट का छात्र आया ट्रैन की हाई टेंशन की चपेट में, हायर सेंटर रेफर

किन हालत में छात्र ने उठाया कदम यह बना चर्चा का विषय

सोमवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन मे खड़ी ट्रेन की छत में एक युवक चढ़ गया जो की हाई टेंशन की लाइन की चपेट में आगे झुलसकर नीचे गिर गया उसे नीचे गिरता देख वहां पर हड़कंप मर गया और जीआरपी पुलिस ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत खतरे में बताई जा गई।

तथा उसे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा गया। उसके परिजन वहां पहुंच उसे हायर सेंटर ले गए हैं रोहित डीसीला नाम का यह युवक गणाई गंगोली पिथौरागढ़ का रहने वाला है तथा लामा चौड के एक इंस्टिट्यूट में बी फार्मा का छात्र है वह किन परिस्थितियों में ट्रेन की छत में चढ़ा और उसने यह आत्मघाती कदम उठा है इसकी तहकीकात की जा रही है

सम्बंधित खबरें