ADG ने कहा, चुनाव में नैनीताल, बेतालघाट की घटनाओं की CBCID जांच शुरू,  होगी सख्त कार्रवाई..

Ad Ad

नैनीताल- एडीजी अपराध व कानून वी मुरूगेशन ने कहा कि पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था बिगाड़ने व आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। मुरूगेशन ने कहा कि चुनाव के दौरान आपराधिक घटनाओं की समीक्षा के दौरान सामने आया है कि कई जगह पुलिस से भी चूक हुई है लेकिन भविष्य में ऐसी चूक नहीं होगी।

नैनीताल, बेतालघाट, ऊधमसिंह नगर समेत अन्य स्थानों पर हुई आपराधिक घटनाओं की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी गई है। गहनता के साथ मामलों की जांच कर इसमें संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गुरुवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान एडीजी वी मुरूगेशन ने कहा कि नैनीताल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई घटनाओं की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी गई है। जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिसिंग में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। मुख्यालय स्तर से भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। कहा कि अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस पर भी कार्रवाई की गई है। इस दौरान आईजी रिद्धिम अग्रवाल और एसएसपी पीएन मीणा मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें