कठघरिया चौराहे पर चला प्रशासन का बुलडोजर,अतिक्रमण हुआ धड़ाम

हलद्वानी the misaile news

अतिक्रमण पर कार्रवाई की जद में इस बार कठघरिया चौराहा भी आ गया । चौराहे पर प्रशासन की ओर से अतिक्रमन हटाने के लिए बुलडोजर फिरा दिया गया। अपर जिलाधिकारी विवेक राय के नेतृत्व में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एसडीएम राहुल शाह और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया।


प्रशासन ने साफ किया कि सड़क चौड़ीकरण कार्य को गति देने के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक था। इस कार्रवाई में जेसीबी मशीन की मदद से अवैध निर्माणों को ढहाया गया।

अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर पूरी प्रक्रिया की निगरानी की और स्थानीय लोगों को भी समझाया कि विकास कार्यों के लिए सहयोग जरूरी है। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण कार्य को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।

सम्बंधित खबरें