घंटो की मशक्कत के बाद खुला टनकपुर-चंपावत हाईवे, यात्रियों ने ली राहत की सांस

चंपावत जिले में बीती देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से टनकपुर चंपावत ऑल वेदर सड़क बुधवार को एक बार फिर से बनलेख से टनकपुर के बीच विभिन्न स्थानों में मलबा आने से बंद हो गई थी. सुबह से ही एनएच को खोलने का कार्य जारी था। वहीं कई घंटे की मशक्कत के बाद शाम पांच बजे एनएच को यातायात के लिए सुचारु कर दिया गया है.

NH खुलते ही हाईवे पर फंसे वाहनों को रवाना किया. जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. बता दें दिन भर एनएच बंद रहने से सैकड़ो यात्री और वाहन एनएच में फंसे रहे. फिलहाल एनएच को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. लेकिन बारिश होते ही एनएच के बंद होने की पूरी संभावना बनी हुई है. प्रशासन की ओर से यात्रियों से मौसम देखकर ही यात्रा करने की अपील की जा रही है. मालूम हो यह एनएच टनकपुर से पिथोरागढ़ व धारचूला को जोड़ता है. एनएच बंद होने से धारचूला तक की व्यवस्था बाधित हो जाती है

Ad Ad

सम्बंधित खबरें