लूट के बाद फरार हुए बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, आरोपित के पैर में लगी गोली

देहरादून में एक बार फिर देर रात पुलिस और लूट के फरार हुए बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत्त ढाकूवाली में पुलिस को बदमाशों के बारे में सूचना मिली थी। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। चेकइन के दौरान बदमाश खुद को घिरता देख बदमाश बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से भागने। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया।

आरोपित के पैर में लगी गोली
बदमाश ने ढाकूवाली रोड पर जंगल पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस में बदमाश को हिरासत में लेकर दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा कारतूस बरामद किया गया है। बता दें बदमाश 18 अप्रैल को प्रेमनगर डूंगा में हुई लूट की घटना मे शामिल था।

विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है आरोपी
बदमाश की पहचान मुसर्रत उर्फ़ छोटा के रूप में हुई है। आरोपी शातिर अपराधी है जो विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी के ऊपर 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी 16 अप्रैल की लूट के इरादे से कनिका शर्मा निवासी डूंगा के घर खिड़की तोड़ कर घुसने का प्रयास किया। कनिका के पिता के जाग जाने पर आरोपी ने उन पर तमंचे के बट से हमला कर घायल कर दिया था।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें