संभल की घटना के बाद हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही नजर

This police officer became a constable from Deputy Superintendent

संभल हिंसा के बाद से उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस इस हिंसा के बाद से सतर्क हो गई है। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों के साथ ही पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है।

संभल की घटना के बाद हल्द्वानी में हाई अलर्ट

संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान अचानक हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत के बाद से हल्द्वानी में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस हल्द्वानी के सभी मुस्लिम बहुल क्षेत्रों पर नजर बनाए हुए है। पुलिस पूरे क्षेत्र में गश्त लगा रही है। इसके साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है।

हल्द्वानी के चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही नजर

मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के साथ ही रोडवेज बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर भी नजर रखी जा रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार को मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था। लेकिन सर्वे के दौरान ही वहां हंगामा हो गया। देखते ही देखते एक हजार लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में दो दर्जन से भी ज्यादा पुलिस वाले घायल हो गए जबकि तीन लोगों की मौत हो गई।

बनभूलपुरा क्षेत्र है बेहद संवेदनशील

आपको बता दें कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा क्षेत्र बेहद ही संवेदनशील है। पहले भी बनभूलपुरा में हिंसा भड़क चुकी है। इस हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 100 पुलिस वाले और कई दर्जन लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद से इस क्षेत्र को अति संवेदनशील क्षेत्र में रखा गया है। संभल हिंसा के बाद से सीओ नितिन लोहनी ने भी थाना-चौकियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें