
हल्द्वानी/ रामनगर- नैनीताल जिले में हुई भारी बारिश से सिर्फ इंसान ही नहीं अब जंगली जानवर भी प्रभावित हो रहे हैं। रामनगर में एक ऐसी ही घटना मोबाइल के कैमरे में कैद हो गई।
कोसी नदी को पार करते वक्त दो हाथी तेज बहाव में बह गए हालांकि बाद में उन्होंने खुद को संभाला नदी से सकुशल बाहर निकल गए।
यह देखिए वीडियो..
हाथियों के बहने का वीडियो मोहान और कुमेरिया के बीच का बताया जा रहा है। जिसमें जंगल से आ रहे दो हाथी कोसी नदी में उतर गए लेकिन अचानक नदी का जल स्तर बढ़ गया और हाथी नदी में बहने लगे। इस बीच वहां से गुजर रहे लोगों ने वीडियो बना लिया।
उन्हें आशंका थी हाथी बह या डूब जाएंगे लेकिन कुछ दूरी तक बहने के बाद हाथी सकुशल नदी से बाहर निकल आए। वन अधिकारियों का कहना है कि यह एक सामान्य घटना है। हाथी तैरकर नदी से बाहर निकल जाते हैं।