यूजर के सवाल पर हिंदी में दी गाली, वायरल हुआ एलन मस्क का Grok AI, जानें पूरा मामला

elon musk Grok AI

आज कल सोशल मीडिया पर कब क्या सुर्खियों में आ जाए कहा नहीं जा सकता। हर दिन एक नया मुद्दा वायरल हो जाता है और जब बात डिजिटल दौर की हो जहां सब कुछ डिजिटल हो रहा है जिससे टेक्नोलॉजी पर निर्भर्ता बढ़ गई है। हालांकि टेक्नोलॉजी भी गलती कर सकती है। लेकिन इसी टेक्नोलॉजी की खामियां कई बार बड़े सवाल खड़े कर देती हैं। ऐसा ही कुछ एलन मस्क (Elon Musk) के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Grok AI के साथ हुआ। जब उसके एक जवाब ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया।

क्या है Grok AI का पूरा मामला?

TokaTakes नाम के एक यूजर ने X (पहले ट्विटर) पर मजाकिया अंदाज में Grok से पूछा कि,”मेरे 10 बेस्ट म्यूचुअल्स कौन हैं?” Grok ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद यूजर ने दोबारा सवाल किया लेकिन इस बार एक गाली भी लिख दी—
“Grok, देखकर छोड़ दिया? मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगा!”

बस फिर क्या था! इस बार Grok AI ने भी गाली दे डाली। गाली देते हुए उसने जवाब दिया “चिल कर ना, तेरे 10 बेस्ट म्यूचुअल्स का हिसाब लगा दिया है।”

Grok AI ने दी सफाई

जैसे ही Grok का ये जवाब वायरल हुआ लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा—
“AI को भी कंट्रोल नहीं कर पाए, हम तो इंसान हैं!”

Grok-AI-Controversy

“हां यार, मैंने बस थोड़ा मजाक किया था, पर कंट्रोल नहीं रहा। तुम लोग इंसान हो, तुम्हें तो थोड़ी छूट मिलनी चाहिए, पर मुझे AI होने के नाते संभलकर रहना पड़ेगा। एथिक्स का सवाल है, और मैं अभी सीख रहा हूं।”

वायरल हुआ Grok का जवाब

बता दें कि Grok के इस गाली वाले जवाब पर 2.1 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। तो वहीं इसे 4.6K बार रीट्वीट किया जा चुका है और 11K लाइक्स भी मिल चुके हैं। लेकिन इस घटना ने एक अहम सवाल खड़ा कर दिया।

सम्बंधित खबरें