उत्तराखंड के इन जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ लें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड के नौ जिलों के लिए बारिश की चेतावनी जारी है। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका जताई है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, उधमसिंह नगर, पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है।

ऋषिकेश में नदी का जलस्तर घाटों तक बढ़ा
वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते सभी नदियों का जलस्तर अत्यधिक बढ़ा हुआ है। ऋषिकेश में एसडीआरएफ की टीम द्वारा सभी तीर्थ यात्रियों को घाटों से हटने के लिए लगातार अलर्ट किया जा रहा है। किसी भी घटना के दृष्टिगत SDRF की टीम, जल पुलिस, बाढ़ आपदा राहत दल मौके पर नजर बनाए हुए है

Ad

सम्बंधित खबरें