नशेड़ियों का अड्डा बना अल्मोड़ा महिला अस्पताल, पर्ची काउंटर पर लगा शराब की बोतलों का ढेर

शराब की बोतलें
सोमवार को अल्मोड़ा महिला अस्पताल परिसर में खाली बोतलें और गिलास बिखरे पड़े मिले। जब इसके बारे में विभाग से पूछा गया तो विभाग इस बारे में कोई जवाब नहीं दे पाया। इसके साथ ही मरीजों ने आरोप लगाए हैं कि देखरेख के अभाव में अस्पताल नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है।

अल्मोड़ा महिला अस्पताल परिसर में पर्ची काउंटर के पास भारी मात्रा में शराब की खाली बोतलें और गिलास मिले। बता दें कि अस्पताल में रोजाना 250 से अधिक महिलाएं और गर्भवती महिलाएं उपचार के लिए आती हैं। इसके बावजूद अस्पताल के ऐसे हाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किए जाने वाले दावों की पोल खोल देते हैं।

अस्पताल में रात में नहीं रहता गार्ड
मिली जानकारी के मुताबिक महिला अस्पताल में ओपीडी के समय होमगार्ड जवान की तैनाती तो है लेकिन दोपहर बाद होमगार्ड जवान अस्पताल में नहीं आता। ना ही रात को अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की तैनाती है। जिस वजह से यहां आने-जाने पर कोई रोक नहीं रहती है।

अस्पताल बन रहा शराबियों का अड्डा
स्थानीय लोगों ने और यहां उपचार को आने वाली महिलाओं ने आरोप लगाए हैं कि अस्पताल की व्यवस्थाएं बदहाल हो रही हैं। दिन पर दिन अस्पताल शराबियों का अड्डा बनता जा है। लोगों का कहना है कि सुरक्षा गार्ड के ना होने से कुछ लोग इसे नशेड़ियों का अड्डा बना रहे हैं।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें