भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) अपनी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के बीच तलाक की खबरों की वजह से सुर्खियों में बने हुए है। सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
इन अफवाहों को हवा तब मिली जब चहल और धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया। साथ ही चहल ने अपनी पत्नी धनश्री के साथ तस्वीरें भी डिलीट कर दी। जिसके बाद उनके तलाक की खबरें चर्चा में आई। इसी बीच अब क्रिकेटर चहल की आरजे महवश के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिससे दोनों के डेटिंग रूमर्स फैल रहे हैं।
Yuzvendra Chahal और Rj Mahvash के डेटिंग रूमर्स
सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल की क्रिसमस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें वो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आरजे महवश के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि चहल और आरजे महवश कुछ दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वरों को आरजे ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर भी शेयर किया है। इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन को उन्होंने डिसेबल कर दिया है।
इस पोस्ट में महवश ने चहल को फैमिली के तौर पर डिफाइन किया है। उन्होंने लिखा, “क्रिसमस लंच कॉन फ़मिलिया।” इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद लोग कयास लगा रहे है कि दोनों डेट कर रहे है। साथ ही अनुमान लगा रहे है कि चहल हाल ही में जिस मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट हुए थे वो और कोई नहीं महवश ही हैं।
मिस्ट्री गर्ल के साथ चहल हुए थे स्पॉट
बता दें कि हाल ही में युजवेंद्र चहल को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ मुंबई के एक होटल के बाहर स्पॉट किया गया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये कयास लगाए जाने लगे कि कहीं ये युजवेंद्र चहल और धनश्री के बीच रिश्ते में दरार की वजह ये मिस्ट्री गर्ल तो नहीं है। इस दौरान जहां गेंदबाज लाइट ब्लू जींस और ओवरसाइज व्हाइट टी-शर्ट में नजर आए। तो वहीं मिस्ट्री गर्ल ने ग्रीन कलर की ओवरसाइज टी-शर्ट पहनी थी। होटल से बाहर निकलते हुए चहल को चेहरा छिपाते हुए भी देखा गया।
पोस्ट में युजवेंद्र चहल ने नहीं लिखा ‘पति’
अपने तलाक के रूमर्स के बीच युजवेंद्र चहल ने एक पोस्ट भी शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं अपने सभी फैंस का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे हमेशा प्यार और सपोर्ट दिया। आप सभी के बिना मैं इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता। लेकिन मेरा सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। मेरे देश, मेरी टीम और मेरे फैंस के लिए अभी भी कई शानदार ओवर्स बाकी हैं। मैं एक खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक बेटा, भाई और दोस्त भी हूं।
हाल की घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया पर मेरी निजी जिंदगी के बारे में जो बातें हो रही हैं, चाहे वे सही हों या गलत, उनसे मुझे और मेरे परिवार को बहुत दुख हुआ है। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि इन अफवाहों पर ध्यान न दें। मेरे परिवार ने मुझे सिखाया है कि हमेशा सबकी भलाई की कामना करें, कड़ी मेहनत करें और शॉर्टकट से बचें। मैं इन मूल्यों का पूरी ईमानदारी से पालन करता हूं