
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन ने सोमवार को मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान निवर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सीएस को शुभकामनाएं दी. पदभार ग्रहण करने के बाद आईएएसआनंद वर्धन ने अपनी प्राथमिकता गिनाई.
1992 बैच के IAS हैं आनंद वर्धन
बता दें आनंद वर्धन 1992 बैच के आईएएस हैं. फिलहाल वह राज्य में सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी हैं जिन्हें मुख्य सचिव की कुर्सी गई है. वहीं आनंद वर्धन का चयन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए भी हो चुका है. हालांकि उन्होंने ज्वाइन नहीं किया था.
राधा रतूड़ी का कार्यकाल खत्म
बता दें राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो गया है. सरकार उन्हें दो बार छह-छह महीने के लिए सेवा विस्तार दे चुकी है. अब राधा रतूड़ी मुख्य सचिव का कार्यभार संभालने के लिए बहुत अधिक इच्छुक नहीं थीं. उन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए पहले ही आवेदन कर चुकी हैं. ऐसे में 1 अप्रैल से वो मुख्य सूचना आयुक्त की कुर्सी संभालेंगी.
आनंद वर्धन ने गिनाई अपनी प्राथमिकताएं
मुख्य सचिव की कुर्सी संभालने के बाद सीएस आनंद वर्धन ने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि शहरीकरण और जल सरंक्षण जैसे मसलों पर तेजी से काम होगा. इसके साथ ही फिनांन्स को लेकर आनंद वर्धन ने कहा कि नए रिसोर्स तलाश किए जाएंगे. खनन सचिव बृजेश संत को लेकर आनन्द वर्धन का बयान सामने आया है. सीएस ने कहा कि एक अफसर की भी अपनी गरिमा होती है.