



हिमोत्थान सोसाइटी तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन/NRLM योजना अत्तर्गत गठित देवभूमि एफपीओ के वार्षिक आम सभा का आयोजन महिला सभागार गरमपानी बेतालघाट में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन Smt. चन्दा फर्तयाल अपर परियोजना निदेशक / परियोजना निदेशक वारा किया गया। कार्यक्रम में 37 प्रोड्यूसर गुप्स की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। बैठक में महिलाओं को एफपीओ के खाते की जानकारी तथा भविष्य योजनाओं की जानकारी दी गई। विभागीय अधिकारियों द्वारा कृषि, पशुपालन, मनरेगा, NRLM आदि के विषय में जानकारी दी।
अपर परियोजना निदेशक द्वारा महिलाओं के व्यवसायिक गतिविधियों की सराहना की तथा सीआईएफ, सीसीएल आदि धनराशि का उपयोग आजीविका गतिविधियों हेतु करने हेतु प्रोत्साहित किया तथा महिलाओं का मार्गदर्शन किया गया । उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया।
FPO द्वारा नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया मुन्नी देवी को अध्यक्ष, भावना भट्ट को कोषाध्यक्ष तथा शान्ति बिष्ट को सचिव चुना गया ।