
चंडीगढ़- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि पंजाब में विधायकों को अब केवल एक बार की ही पेंशन मिलेगी। राज्य में कोई भी विधायक चाहे 2 बार विधायक बना हो या 5 बार या फिर 10 बार, उसे केवल एक बार की ही पेंशन मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह विधायकों के परिवारों को भी अलग-अलग सुविधाएं मिल रही हैं। सरकार उनके परिवारों की पेंशन में भी कटौती करेगी। इसका ऐलान भी जल्द कर दिया जाएगा।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कई वर्षों से कई विधायक 2 से 7-7 बार विधायक निर्वाचित हो चुके हैं और वे हर बार की अलग-अलग पैंशन सरकार से ले रहे हैं। अब विधायक चाहे कितनी बार भी क्यों न निर्वाचित हुआ हो, उसे सरकार एक ही पैंशन देगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विधायक पैंशन से करोड़ों रुपए बचाने में सफल होगी और यह पैसा जनता के कल्याण के कार्यक्रमों पर खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में नौजवानों को रोजगार देना चाहते हैं। बेरोजगार नौजवान जब नौकरियां मांगने के लिए जाते हैं तो काफी परेशानियां छेलनी पड़ती हैं।
कई विधायक सवा 5 लाख तक हर महीने ले रहे पैंशन
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में कई विधायकों को साढ़े 3 लाख, कइयों को साढ़े 4 लाख, कइयों को सवा 5 लाख रुपए प्रतिमाह की पैंशन मिल रही है। यह सारा बोझ सरकारी खजाने पर पड रहा है। उन्होंने कहा कि न केवल विधायक बल्कि कई सांसद भी अलग-अलग पैंशन ले रहे हैं। कुछ विधायक बाद में सांसद बन गए तो उन्हें दोनों तरफ से पैंशन मिलने लगी।
माना जा रहा है कि एक अनुमान के अनुसार सरकार इस फैसले से आले आंवले समय में लगभग 80 से 100 करोड़ रुपए की राशि बचाने में सफल हो सकती है।