दिल्ली में केदारनाथ धाम बनाए जाने को लेकर उत्तराखंड में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी बीच अब दिल्ली वाले केदारनाथ धाम के ट्रस्टी सामने आए हैं। उन्होंने दिल्ली में केदारनाथ धाम बनाए जाने को लेकर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि वो दिल्ली में केदारनाथ मंदिर जरूर बनाएंगे।
दिल्ली वाले केदारनाथ धाम के ट्रस्टी सामने आए हैं और अपनी सफाई में उन्होंने कहा कि दिल्ली में केदारनाथ धाम नहीं सिर्फ मंदिर बन रहा है। देश में कई ऐसे मंदिर हैं जो अपने मूल स्थान के अलावा भी अलग-अलग शहरों में हैं। ट्रस्ट ने इसके उद्हारण भी दिए हैं। ट्रस्ट का कहना है कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का सम्मान करते हैं। ट्रस्ट ने कहा है कि हम दिल्ली में सिर्फ मंदिर बना रहे हैं और जो इस मंदिर का विरोध कर रहे हैं उनको महादेव सद्बुद्धि दे।
दिल्ली में मंदिर जरूर बनाएंगे
ट्रस्ट ने देहरादून आकर केदारनाथ मंदिर दिल्ली में बनाए जाने की बात की है। ट्रस्ट का कहना है कि अब हम केदारनाथ धाम नाम को बदलकर केवल केदारनाथ मंदिर कर रहे हैं। लेकिन नाम बदलकर मंदिर का निर्माण जरूर करेंगे। दिल्ली केदारनाथ धाम ट्रस्ट के ट्रस्टी सुरेंद्र रौतेला ने कहा है कि केदारनाथ धाम ट्रस्ट का निर्माण मैंने किया है। इस ट्रस्ट में कई लोग जुड़े हुए हैं और मैंने खुद अपनी जमीन बेचकर ट्रस्ट में पैसा जमा किया है।
दो साल से बना हुआ है केदारनाथ धाम नाम का ट्रस्ट
दिल्ली केदारनाथ धाम ट्रस्ट के ट्रस्टी सुरेंद्र रौतेला का कहना है कि केदारनाथ धाम नाम का ट्रस्ट दो सालों से बना है। इससे पहले ट्रस्ट के नाम को लेकर कोई भी विरोध नहीं हुआ है। अभी दिल्ली में कोई भी शिला नहीं है अभी केवल भूमि पूजन हुआ है। हम किसी को घर से मंदिर में बुलाने नहीं जाते और मंदिर में कोई भी दान दे सकता है