Ashwin Retirement: अश्विन के संन्यास पर कोहली इमोशनल, 14 साल पुरानी दोस्ती पर लिख दी ये बात

virat kohli pen emotional note for ravichandran ashwin

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Ravichandran Ashwin Retirement) की घोषणा कर दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में हुए तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद क्रिकेटर ने रिटायरमेंट की जानकारी दी।

संन्यास से कुछ टाइम पहले गाबा स्टेडियम से ही विराट कोहली के साथ अश्विन की एक फोटो वायरल हुई। ड्रेसिंग रूम की इस तस्वीर में दोनों खिलाड़ी गले लगते नजर आए। क्रिकेटर के रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने अश्विन के 14 की जर्नी के बारे में बात की। बता दें कि संन्यास के मौके पर कोहली काफी इमोशनल हो गए थे।

अश्विन के संन्यास पर कोहली का पोस्ट (Virat Kohli post on Ravichandran Ashwin Retirement)

अश्विन के संन्यास के बारे में कोहली ने लिखा, ‘मैं आपके साथ 14 सालों तक खेला हूं. लेकिन जब आपने मुझे बताया कि आप संन्यास ले रहे हो तो मैं इमोशनल हो गया। मेरे सामने वे सभी पुरानी यादें आ गईं, जब मैं आपके साथ खेला। ऐश (अश्विन) मैंने आपके साथ हर पल का आनंद लिया है। आपका कौशल और भारतीय क्रिकेट में मैच जीतने वाला योगदान किसी से कम नहीं है और आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं। आपका बेहद शुक्रिया दोस्त।”

कोहली और अश्विन की दोस्ती

बता दें कि कोहली और अश्विन काफी पहले से ही साथ खेलते आए है। दोनों के बीच काफी पुरानी दोस्ती भी है। टीम के लिए दोनों ने साथ में कई यादगार मैच खेले हैं। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दोनों साल 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

अश्विन का ऐसा रहा करियर (R Ashwin Cricket Career)

अश्विन की बात करें तो टीम इंडिया के लिए क्रिकेटर ने तीनों फॉरमेट में टोटल 287 मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 765 विकेट अपने नाम किए। टेस्ट में अश्विन ने एक पारी में 59 रन देकर सात विकेट लिए। ये उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बैटिंग की बात करे तो बल्ले से भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 3503 रन बनाए हैं

सम्बंधित खबरें