


Avatar 3 Trailer: दुनियाभर के दर्शकों को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था वो आखिरकार आ ही गया। 28 जुलाई को ‘अवतार’ सीरीज़ के तीसरे चैप्टर ‘Avatar: The Fire and Ash’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। जैसे ही ट्रेलर सामने आया सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट झलकने लगी।
2100 करोड़ की फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी Avatar 3 Trailer
इस बार पानी नहीं आग की बारी है। ‘द वे ऑफ वॉटर’ के बाद अब कहानी ‘फायर और ऐश’ की ओर मुड़ चुकी है। जहां पैंडोरा की दुनिया जलती नजर आती है। ट्रेलर में एक नई और रहस्यमयी एंट्री भी देखने को मिली। वो है एक्ट्रेस ऊना चैपलिन की। दिलचस्प बात ये है कि ऊना इस बार विलेन के रूप में नजर आएंगी। उनकी पहली झलक ने ही दर्शकों को चौंका दिया है।
क्या है रिलीज डेट? Avatar 3 Release Date
‘अवतार 3’ इस साल 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक बिग-बजट सिनेमाई अनुभव है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका कुल बजट भारतीय रुपए में करीब 2159 करोड़ रुपए है।
क्या है फिल्म का बजट? Avatar 3 Budget
जेम्स कैमरून की इस मेगा-फ्रेंचाइजी ने शुरुआत 2009 में की थी। पहले ही पार्ट ने 25 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था। वहीं 2022 में आया दूसरा पार्ट भी करीब 20 हजार करोड़ रुपए का बिजनेस कर गया। अब तीसरे भाग से उम्मीदें और भी ज्यादा हैं।
और भी हैं पार्ट्स लाइन में
अगर आपको लगता है कि यही अंत है तो जरा रुकिए। कैमरून ‘अवतार’ की दुनिया को और भी आगे ले जाने वाले हैं। ‘अवतार 4’ की रिलीज 2029 में तय की गई है। तो वहीं ‘अवतार 5’ 2031 में आएगी। यानी आने वाले दशक तक पैंडोरा का जादू बरकरार रहने वाला है