नींद से जागा वन विभाग : गुलदार के बढ़ते हमलों को देख प्रमुख वन संरक्षक ने ली बैठक, दिए ये निर्देश

उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदान तक गुलदारों ने आतंक मचाया हुआ है। लगातार बढ़ रहे गुलदार के हमलों को देख वन विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। मंगलवार काे प्रमुख वन संरक्षक अनूप मालिक ने सभी डीएफओ की बैठक ली।

प्रमुख वन संरक्षक ने ली बैठक
बैठक में प्रमुख वन संरक्षक अनूप मालिक ने सभी डीएफओ को मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए नई रणनीति बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी डीएफओ को हिदायत भी दी कि जल्द से जल्द इस पर काम किया जाए।

लोगों को अलर्ट कर रही पुलिस
बता दें राजधानी देहरादून में भी गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है। पिछले 20 दिन में गुलदार दो बच्चों पर हमला कर चुका है। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल है। दोनों घटनाओं के बाद से राजपुर और रायुपर थाना की पुलिस लोगों को अलर्ट कर रही है।

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर हो कार्रवाई : CM
सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी खुद गुलदार के बढ़ते हमलों पर चिंता जता चुके हैं। सीएम ने प्रमुख सचिव वन आर. के सुधांशु को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना पर कार्य करें। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले वन विभाग के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश
सीएम धामी ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रात में भी गश्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में जिन क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं हो रही है उन क्षेत्रों में वन विभाग को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा जाए।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें