BABA TARSEM SINGH बाबा तरसेम सिंह की ये इच्छा रह गई अधूरी, करना चाहते थे बच्चों के लिए ये काम
नानकमत्ता के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के हत्यारे अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस तमाम प्रयास कर रही है। इसके लिए उत्तराखंड से यूपी और पंजाब तक दबिशें दी जा रही हैं। बता दें बाबा तरसेम सिंह तीन शिक्षण संस्थाओं का विस्तार करना चाहते थे। लेकिन पिछले दिनों पहले ही उनकी हत्या हो गई। जिससे उनकी ये इच्छा अधूरी रह गई।
तीन शिक्षण संस्थाओं का करना चाहते थे विस्तार
काशीपुर से विशेष लगाव रखने वाले बाबा तरसेम यहां डेरा कार सेवा की ओर से संचालित तीन शिक्षण संस्थाओं का विस्तार करना चाहते थे। उन्होंने गुरुनानक इंटर कॉलेज में मुख्य द्वार का नवनिर्माण और दूसरी मंजिल पर भी निर्माण कार्य शुरू कराया था जो अब बंद पड़ा है। जानकारी के अनुसार प्रधानाचार्य सुरुचि सक्सेना ने बताया कि बाबा तरसेम आखिरी बार करीब आठ महीने पहले कॉलेज का निरीक्षण करने आए थे।
निर्माण कार्य पूरा होने से पहले कह दिया दुनिया को अलविदा
निरीक्षण के बाद बाबा तरसेम ने कॉलेज के मुख्य द्वार का नवीनीकरण करते हुए नया बनवाने को कहा था। इसके अलावा कुछ और कमरे भी बनवाने के लिए कहा था। यह काम शुरू भी कर दिया गया था लेकिन निर्माण कार्य पूरा होता और इसका विधिवत उद्घाटन हो पाता उससे पहले ही उनकी हत्या कर दी गई।
विद्यार्थियों के लिए खरीदे थे जरूरी उपकरण
प्रधानाचार्य सुरुचि सक्सेना ने बताया कि बाबा तरसेम सिंह बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा और स्मार्ट क्लास में भी पारंगत बनाने के पक्षधर थे। कॉलेज प्रबंध समिति की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए बाबा तरसेम सिंह ने दो महीने पहले ही 16 कंप्यूटर और स्मार्ट क्लास के लिए जरूरी उपकरण खरीदे थे। जिनके माध्यम से नई शिक्षण व्यवस्था की जा रही है।