
बीते साल ये खबर आई कि डायरेक्टर प्रियदर्शन एक बार फिर अपनी तिकड़ी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल(Paresh Rawal) को लेकर फिल्म बना रहे है। और वो भी और कोई नहीं बल्कि सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी हेरा फेरी का तीसरा पार्ट बड़े पर्दे पर ला रहे हैं। हाल ही में खबर थी कि जल्दी ही हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) की शूटिंग शुरू होने वाली है। लेकिन अब पक्की खबर ये है कि इस फिल्म से परेश रावल आउट हो गए हैं।

Hera Pheri 3 से बाबूराव हुए आउट
हाल ही में खबर आई थी कि बाबुराव उर्फ परेश रावल हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं होंगे। मेकर्स के साथ क्रिएटिव डिफ्रेंस के चलते उन्होंने फिल्म को टाटा-बॉय बॉय कर दिया। यहां तक की इस खबर पर अभिनेता ने मुहर भी लगाई थी। ऐसे में अब पहली बार उन्होंने फिल्म छोड़ने के ऊपर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने बाजार में फैल रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है।
हेरा फेरी 3 से एग्जिट पर बोले ‘बाबूराव’
परेश रावल ने आज एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें अभिनेता ने कहा कि उन्होंने मेकर्स की वजह से फिल्म नहीं छोड़ी है। परेश ने लिखा, “मैं ये बात रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से दूर रहने का मेरा फैसला क्रिएटिव डिफ्रेंस के कारण नहीं था। मैं दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई क्रिएटिव असहमति नहीं है। मैं फिल्म निर्देशक मिस्टर प्रियदर्शन के प्रति अपार प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं।”
अभिनेता की अपकमिंग फिल्म Paresh Rawal Upcoming Film
परेश रावल अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ हेरा फेरी 3 में नजर नहीं आएंगे। लेकिन वो निर्देशक प्रियदर्शन के साथ उनकी आने वाली फिल्म भूत बंगला में अभिनय करते नजर आएंगे। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार भी दिखाई देंगे। लीड रोल में हैं। इसके अलावा वो वेलकम टू द जंगल में भी अक्षय के साथ काम करते नजर आएंगे