IND vs AUS 5th Test से पहले भारत के लिए बुरी खबर, ये स्टार तेज गेंदबाज चोट के चलते हुए बाहर

Akash Deep injury ahead of Ind vs aus 5 th test Akash Deep Jasprit Bumrah

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से लीड पर है। पांचवां और आखिरी मुकाबला सिडनी में तीन जनवरी से खेला जाएगा। सिडनी टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। पहले खबर आ रही थी कि खिलाड़ियों और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच अनबन चल रही है। तो वहीं अब खबर है कि भारत का तेज गेंदबाज आकाशदीप(Akash Deep Injury) चोट के चलते आखिरी मुकाबला नहीं खेल पाएगा। इस बात की जानकारी हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस-कांफ्रेंस कर दी है।

तेज गेंदबाज चोट के चलते हुए बाहर (IND vs AUS 5th Test Akash Deep Injury)

खबरों की माने तो आकाशदीप को पीठ में दर्द है। जिसके चलते वो पांचवें टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी जगह हर्षित राणा प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते है। आकाशदीप के चोट की खबर से टीम के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। जसप्रीत बुमराह को अकेले ही वर्कलोड को मैनेज करना होगा।

इसके अलावा आखिरी टेस्ट में प्लेइंग 11 में बदलाव के भी संकेत दिखाई दे रहे हैं। वाशिंगटन सुंदर की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है। सिडनी में स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। ऐसे में भारत दो स्पिनरों को प्लेइंग 11 में जगह दे सकता है।

Rishabh Pant भी होंगे बाहर?

तो वहीं ऋषभ पंत को उनके खराब शॉट्स के चयन की वजह से प्लेइंग 11 से बाहर होना पड़ सकता है। उनकी जगह ध्रुव जुरेल को टीम में जगह मिल सकती है। इसके अलावा खबरों कि माने तो खराब फॉर्म के चलते रोहित शर्मा को भी सिडनी टेस्ट से बाहर किया जा सकता है। हालांकि प्लेइंग 11 में कौन-कौन से खिलाड़ियों को मौका मिलता है ये तो कल टॉस के बाद ही पता चल पाएगा

सम्बंधित खबरें