


Bhai Dooj 2025 Date: हिंदू धर्म में भाई दूज के त्यौहार का काफी महत्व है। हर साल कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भाई दूज का ये पावन त्यौहार मनाया जाता है। रक्षाबंधन की तरह ही ये पर्व भी भाई-बहन के प्रेम से भरे रिश्ते को दर्शाता है।
इस दिन बहने अपनी भाई को सूखा नारियल देकर उसका तिलक करती है। बदले में भाई भी बहनों को उपहार देते हैं। ऐसे में रक्षाबंधन के बाद भाई दूज का ये त्यौहार भी दूर नहीं है। चलिए इस आर्टिकल में जान लेते है भाई दूज कब है(kab hai Bhai Dooj 2025 Date)?

कब है भाई दूज? bhai dooj 2025 date
जैसा कि हमने आपको बताया कि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को ये त्यौहार मनाया जाता है। ये तिथि 22 अक्टूबर को रात 8 बजकर 16 मिनट पर शुरू हो रही है। तो वहीं 23 अक्टूबर को रात 10:46 पर इसका समापन होगा। ऐसे में भाई दूज 23 अक्टूबर को(kab hai Bhai Dooj 2025 ) मनाया जाएगा।
क्या है तिलक करने का शुभ मुहूर्त bhai dooj 2025 Muhurat
23 अक्टूबर को तिलक का शउभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 13 मिनट से दोपहर 3 बजकर 28 मिनट तक है। भाई को शुभ मुहूर्त पर ही तिलक करें। तिलक से पहले सिर पर फूल, सुपारी, पान और पैसा रखें। जिसके बाद भाई को तिलक लगाए। फिर हाथ में कलावा बांधकर पान खिलाए और गोला दें। ऐसे तिलक करना काफी शुभ माना जाता है।