![](https://themisail.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-02-10-33-55-70_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7-780x459.jpg)
अंदुल्ला बिल्डिंग के पीछे डेढ़ एकड़ भूमि पर लिया कब्जा
हल्द्वानी skt. com
: हल्द्वानी में निकाय चुनाव निपटने के बाद एक बार फिर से नगर निगम द्वारा नजूल भूमियों को कब्जे में लेने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है।
शनिवार को मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उपनगर आयुक्त तुषार सैनी के नेतृत्व में अब्दुल्ला बिल्डिंग के पीछे लगभग डेढ़ एकड़ नजूल भूमि को नगर निगम ने अपने कब्जे में लिया।
दरअसल यह सूचना मिल रही थी कि उक्त भूमि को कुछ लोगों द्वारा प्लाटिंग करके खुर्द बुद्ध करने की कोशिश की जा रही है जिस पर तत्काल नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने भूमि को कब्जे में ले लिया।
इसी प्रकार नगर निगम ने रामेश्वर ट्रस्ट मंगल पड़ाव के आगे पूर्व के तांगा स्टैंड को अपने कब्जे में ले लिया है।