अल्मोड़ा जिले में एक स्कूल के पास से 161 जिलेटिन की रॉड बरामद की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। फिलहाल बम डिस्पोजल टीम को भी बुला लिया गया है। जांच की जा रही है।
इस वक्त की बड़ी खबर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है। यहां जिले के सल्ट थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा के पास कुछ बच्चों को जंगल में संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं। बच्चों ने तुरंत इसकी जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को दी, जिसके बाद प्रधानाचार्य ने मामले की सूचना थाना सल्ट पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही सल्ट पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से पूरे क्षेत्र को घेरकर सुरक्षित कर लिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने घटनास्थल से कुल 161 जिलेटिन रॉड बरामद की हैं, जिन्हें संदिग्ध सामग्री मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड टीमों को भी मौके पर बुला लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

