
Bihar Chunav 2025 Voting Phase 1 Update: आज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो 11 बजे तक बिहार में करीब 27.65% वोटिंग हो गई है। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान होना है। शाम तक कई सियासी दिग्गजों की किस्तम तय हो जाएगी। हालांकि वोटिंग के बीच पोलिंग के दौरान गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है।
Bihar Assembly Election 2025: पोलिंग के दौरान गड़बड़ी पर 8 लोग गिरफ्तार
दरअसल बक्सर में पोलिंग के दौरान गड़बड़ी करने के आरोप में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन लोगों की गिरफ्तारी अहिरौली, नदाव, मिश्रवलिया और महदह से हुई है।
‘बिहार में एनडीए की होगी जबरदस्त जीत’- RLM सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा
RLM सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा का कहना है कि बिहार में एनडीए की जबरदस्त जीत होने वाली है। अभी पहले चरण का मतदान हुआ है। दूसरे चरण का मतदान अभी बाकी है।
बताते चलें कि पहले चरण में तेजस्वी यादव, मैथिली ठाकुर, तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह, और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सहित नीतीश सरकार के करीब 16 मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी