मामा के बेटे का बर्थ-डे मनाने दोस्तों के साथ गंगनहर किनारे गए किशोर का पैर फिसल गया। किशोर का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। घटना के बाद से किशोर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मामा के बेटे की बर्थडे पार्टी मनाने गया था किशोर
जानकारी के अनुसार कुनाल निवासी रुड़की 11वीं को छात्र है। किशोर अपने मामा के घर रहकर ही पढ़ाई करता था। मंगलवार को कुनाल के मामा के बेटे प्रियांशु का जन्मदिन था। रात में वह अपने मामा के बेटे प्रियांशु और गांव के अन्य दोस्तों के साथ बर्थडे मनाने के लिए सोलानी पार्क के पास गंगनहर पटरी पर गया हुआ था।
गंगनहर में गिरकर किशोर लापता
बताया जा रहा है कि वह गंगनहर से पानी लेने के लिए गया था। इस दौरान उसका अचानक पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। किशोर को डूबता देख उसका भाई और दोस्त मौके पर पहुंचे। उन्होंने उसे बचाने का भी प्रयास किया लेकिन वह पानी के तेज बहाव में लापता हो गया। कुनाल के मामा के बेटे ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सूचना पाकर पुलिस की टीम और कुनाल के स्वजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने किशोर की तलाश की लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। मामले में छात्र के परिजनों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने गहनता से जांच करने की मांग की है।
दो दिन पहले ही रुड़की आया था किशोर
घटना के बाद से कुनाल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि कुनाल का एक भाई भी है। कुनाल पिछले कुछ दिनों से गांव में ही रह रहा था। वह दो दिन पहले ही अपने मामा के बेेटे का जन्मदिन मनाने के लिए रुड़की आया था।
छात्रों से की जा रही पूछताछ
जानकारी के अनुसार मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि उसके दोस्तों और मामा के बेटे से पूछताछ की जा रही है। जांच में जो भी सामने आएगा उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।