कांग्रेस को उत्तराखंड में नहीं मिल रहे उम्मीदवार, प्रदेश प्रभारी भाजपा दुष्यंत गौतम ने साधा निशाना

टिहरी लोकसभा सीट और पौड़ी लोकसभा सीट से आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जिसके बाद भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि टिहरी लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान जो दृश्य दिखा है वही वातावरण पौड़ी लोकसभा के नामांकन के दौरान भी देखने को मिला है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा। भाजपा उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीट पर पांच लाख वोटों से अधिक मतों से जीत दर्ज करने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उत्तराखंड में उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं।

हरिद्वार लोकसभा सीट पर परिवारवाद हावी
दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस के हरिद्वार सीट से उतारे उम्मीदवार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर परिवारवाद हावी है। उन्होंने कहा कि बेटी, पिता और बेटे को ही आखिर में लोकसभा में टिकट दिया गया है। बता दें कि कांग्रेस ने हरिद्वार से पूर्व सीएम हरीश रावत के बड़े बेटे वीरेंद्र रावत को टिकट दिया है।

हमने दिया आतंकवाद मुक्त शासन
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने जहां एक ओर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर निशाना साधा हौ तो दूसरी ओर उन्होंने कहा कि हमने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है। हमने परिवार मुक्त शासन दिया इसके साथ ही सबसे बड़ी बात कि हमने आतंकवाद मुक्त शासन दिया है

Ad Ad

सम्बंधित खबरें