भाजपा नेता जुगरान ने पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल की शिक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने गोदियाल द्वारा अपनी तुलना हेमवती नंनद बहुगुणा से करने पर भी निशाना साधा है। जुगरान ने कहा कि गोदियाल की ये तुलना सही नहीं है।
रविंद्र जुगरान ने लगाए गणेश गोदियाल पर आरोप
भाजपा नेता जुगरान ने पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल पर उनकी शिक्षा को लेकर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि 1982 में पुणे से गोदियाल के द्वारा दसवीं की परीक्षा पास की गई थी। जबकि इंटर की परीक्षा 2003 में पास की गई।
तो वहीं स्नातक की परीक्षा 2007 में अपने ही राठ महाविद्यालय से उन्होंने पास की। अब इसमें संदेह होता है कि अपने ही महाविद्यालय से स्नातक की परीक्षा पास की या नहीं। क्योंकि शिक्षक भी उनके, प्रधानाचार्य उनका और खुद मालिक भी वो ही हैं।
क्या कांग्रेस को नीचा दिखा रहे गोदियाल ?
गणेश गोदियाल के हेमवती नंनद बहुगुणा के जैसे ही चुनाव लड़ने को लेकर भी भाजपा नेता जुगरान ने गणेश गोदियाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि गोदियाल को पता है कि 1982 के चुनाव में क्या हुआ था जो वो ऐसा बोल रहे हैं। 1982 के उपचुनाव में एक तरफ पर्वत पुत्र थे तो दूसरी तरफ तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी।
लाख कोशिशों और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के प्रचार करने के बाद भी एचएन बहुगुणा चुनाव जीते थे। तो क्या उनसे अपनी तुलना करके गोदियाल सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को नीचा दिखा रहे हैं। पूरी कांग्रेस को नीचा दिखा रहे हैं।
हेमवती नंदन बहुगुणा से तुलना सही नहीं
गणेश गोदियाल द्वारा खुद की तुलना हेमवती नंदन बहुगुणा से किए जाने पर भी जुगरान ने कहा है कि ये सही नहीं है क्योंकि हेमंती नंदन बहुगुणा एक विराट व्यक्तित्व के धनी थे। गोदियाल के ऐसे करने से कांग्रेस के नेता भी नाराज हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके तुलना करने का असर चुनावों पर भी पड़ेगा